भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान लाउडस्पीकर को लेकर दिया बयान
कैलाश विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर कसा तंज
इंदौर -भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान लाउडस्पीकर को लेकर बोले विजयवर्गीय हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन होना चाहिए। जहाँ लाउडस्पीकर से लोगो को आपत्ति है, वहाँ बंद होने चाहिए। कोर्ट के निर्देश के अनुसार सरकार को लॉ एंड आर्डर का पालन करना चाहिए। विजयवर्गीय ने राज ठाकरे और आक्रामकता को बताया एक दूसरे का पूरक विजयवर्गीय ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज–कहा उद्धव ठाकरे को लोगो ने अब उद्धव पंवार कहना शुरू कर दिया है सिवनी में हुई मॉब लिंचिंग घटना को लेकर कहा ऐसी घटना की निंदा होना चाहिए। मध्य प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर बहुत अच्छा है,लेकिन ऐसी घटना से शासन और प्रशासन की बदनामी होती है। गौवंश की बहुत अच्छी व्यवस्था वाला कोई राज्य है तो वह मध्य प्रदेश है। राजस्थान हिंशक प्रदेश हो गया है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब है यह मैं नहीं कर रहा हूं उनके मंत्री और पार्टी के लोग कह रहे हैं कुल मिलाकर राजस्थान में चिंताजनक स्थिति है और लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरीके से फेल है। राणा दंपत्ति को जमानत मिलने को लेकर कहा ये तो न्यायपालिका का काम है।