बड़वानी

जिले में चुनाव आरक्षण प्रक्रिया हुई पूरी

जनपद पंचायत सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु की आरक्षण की हुई कार्यवाही

 

 

बड़वानी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा जनपद पंचायत सदस्य, अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य के पदो में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग तथा इन सभी वर्गो में महिलाओं के आरक्षण की कार्यवाही हेतु नियुक्त प्राधिकारी अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर ने कलेक्टरेट सभागृह में बुधवार को आरक्षण की कार्यवाही की। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक पार्टियो के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
जिला पंचायत सदस्यों में आरक्षण की कार्यवाही
आरक्षण की इस कार्यवाही के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित नियमानुसार कार्यवाही में जिला पंचायत के कुल 14 वार्डो में से अनुसूचित जनजाति के 11 वार्ड, अनुसूचित जाति का 1 वार्ड एवं सामान्य में 2 वार्डो का निर्धारण किया गया । इसके तहत वार्ड क्रमांक 4, 5, 10, 11, 12, 13 अनुसूचित जनजाति महिला के लिये एवं वार्ड क्रमांक 2, 3, 6, 9, 14 अनुसूचित जनजाति के लिये, वार्ड क्रमांक 8 अनुसूचित जाति महिला के लिये, वार्ड क्रमांक 1 अनारक्षित एवं वार्ड क्रमांक 7 सामान्य महिला के लिये आरक्षित किये गये है।
इन जनपद पंचायत की अध्यक्ष रहेगी महिला
आरक्षण की कार्यवाही के दौरान जनपद पंचायत बड़वानी, राजपुर, निवाली, सेंधवा के अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिये आरक्षित हुये है, जबकि शेष पाटी, ठीकरी, पानसेमल अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित रहेगी, किन्तु महिला आरक्षण से मुक्त रहेगी । इसके कारण पाटी, ठीकरी, पानसेमल में अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला / पुरूष में से कोई भी अध्यक्ष बन सकता है।
जनपद पचंायत के वार्डो में आरक्षण की स्थिति रहेगी इस प्रकार
आरक्षण की कार्यवाही के दौरान:- जनपद पचंायत ठीकरी के कुल 17 वार्डो में से अनुसूचित जनजाति के लिये 9 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिये 2 वार्ड एवं 6 वार्ड अनारक्षित रहेंगे । इसमें अनुसूचित जनजाति महिला के लिये वार्ड क्रमांक 5, 6, 8, 12, 14 एवं अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक 4, 7, 15, 16 निर्धारित हुये है। वहीं वार्ड क्रमांक 2 अनुसूचित जाति महिला के लिये एवं वार्ड क्रमांक 17 अनुसूचित जाति के लिये तथा वार्ड क्रमांक 1, 11, 13 सामान्य महिला के लिये एवं वार्ड क्रमांक 3, 9, 10 अनारक्षित रहेंगे ।

ः- जनपद पचंायत सेंधवा के कुल 25 वार्डो में से 22 अनुसूचित जनजाति के लिये, 1 वार्ड अनुसूचित जाति के लिये एवं 2 वार्ड अनारक्षित रहेंगे । इसमें अनुसूचित जनजाति महिला के लिये वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 6, 10, 15, 16, 17, 18, 21, 23 एवं अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक 4, 5, 7, 9, 11, 12, 13, 14, 22, 24, 25 निर्धारित हुये है। वहीं वार्ड क्रमांक 20 अनुसूचित जाति महिला के लिये एवं वार्ड क्रमांक 19 सामान्य महिला के लिये एवं वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित रहेंगे ।
ः- जनपद पचंायत बड़वानी के कुल 19 वार्डो में से अनुसूचित जनजाति के लिये 14 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिये 1 वार्ड एवं 4 वार्ड अनारक्षित रहेंगे । इसमें अनुसूचित जनजाति महिला के लिये वार्ड क्रमांक 1, 3, 4, 9, 10, 17, 19 एवं अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक 2, 12, 13, 14, 15, 16, 18 निर्धारित हुये है। वहीं वार्ड क्रमांक 6 अनुसूचित जाति महिला के लियेे तथा वार्ड क्रमांक 5, 7 सामान्य महिला के लिये एवं वार्ड क्रमांक 8, 11 अनारक्षित रहेंगे ।
जनपद पचंायत राजपुर के कुल 22 वार्डो में से अनुसूचित जनजाति के लिये 17 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिये 1 वार्ड एवं 4 वार्ड अनारक्षित रहेंगे। इसमें अनुसूचित जनजाति महिला के लिये वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, 8, 12, 17, 18, 19, 21 एवं अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक 2, 7, 9, 11, 14, 16, 20, 22 निर्धारित हुये है। वहीं वार्ड क्रमांक 1 अनुसूचित जाति महिला के लियेे तथा वार्ड क्रमांक 10, 13 सामान्य महिला के लिये एवं वार्ड क्रमांक 3, 15 अनारक्षित रहेंगे ।
जनपद पचंायत पाटी के कुल 20 वार्डो में से अनुसूचित जनजाति के लिये 17 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिये 1 वार्ड एवं 2 वार्ड अनारक्षित रहेंगे। इसमें अनुसूचित जनजाति महिला के लिये वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 6, 7, 12, 14, 15, 17 एवं अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक 8, 9, 10, 11, 16, 18, 19, 20 निर्धारित हुये है। वहीं वार्ड क्रमांक 13 अनुसूचित जाति महिला के लियेे तथा वार्ड क्रमांक 1 सामान्य महिला के लिये एवं वार्ड क्रमांक 5 अनारक्षित रहेंगे।
जनपद पचंायत पानसेमल के कुल 14 वार्डो में से अनुसूचित जनजाति के लिये 11 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिये 1 वार्ड एवं 2 वार्ड अनारक्षित रहेंगे। इसमें अनुसूचित जनजाति महिला के लिये वार्ड क्रमांक 1, 2, 7, 10, 13, 14 एवं अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक 4, 6, 9, 11, 12 निर्धारित हुये है। वहीं वार्ड क्रमांक 3 अनुसूचित जाति महिला के लियेे तथा वार्ड क्रमांक 5 सामान्य महिला के लिये एवं वार्ड क्रमांक 8 अनारक्षित रहेंगे ।
जनपद पचंायत निवाली के कुल 12 वार्डो में से अनुसूचित जनजाति के लिये 11 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिये 1 वार्ड आरक्षित रहेगा । इसमें अनुसूचित जनजाति महिला के लिये वार्ड क्रमांक 1, 2, 5, 7, 8, 12 एवं अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक 3, 4, 9, 10, 11 निर्धारित हुये है। वहीं वार्ड क्रमांक 6 अनुसूचित जाति महिला के लियेे आरक्षित रहेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!