इंदौर
मेंडल गांव में तेंदुए ने फिर किया हमला ,युवक हुआ घायल
तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने फैलाया जाल
इंदौर – 2 दिनों पूर्व इंदौर वन मंडल के चोरल परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेंडल में गत दिनों तेंदुए ने एक 8 वर्षीय बालिका पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था वही आज फिर तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया जिससे युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए वन विभाग के अधिकारी द्वारा सिमरोल प्रथिमक स्वास्थ केंद्र भेजा गया तेंदुए के कारण आसपास के गांव में दहशत का माहौल फैल चुका है आदमखोर हो चुके तेंदुए को पकड़ने के लिए है वन विभाग ने जाल और पिंजरा बिछाकर सुबह से पकड़ने के प्रयास जारी हैं