इंदौर
30 घंटे बाद भी नहीं मिला तिंछाफॉल में डूबा युवक
सिमरोल पुलिस और एसडीआरएफ की सर्चिंग टीम कर रही तलाश
इंदौर जिले के तिंछा फाल में पिकनिक मनाने आया युवक डूबा 30 घंटे के बाद भी नही मिला युवक सिमरोल पुलिस के अनुसार पर्यटन स्थल तिंछा फाल में अपने दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने आया युवक गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया जिसकी सूचना लगते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों और सर्चिंग टीम लगातार युवक अरबाज की तलाश कर रही है एसडीआरएफ और सिमरोल पुलिस ग्रामीणों की मदद से अलग-अलग जगह अरबाज इंदौर के खजराना का निवासी हे बताया जाता है कि अरबाज अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था उसी दौरान गहरे पानी में उतरने के चलते वह डूब गया यह पहली बार नहीं है जब यहां इस तरह की घटना हुई हो इसके पूर्व भी कई सैलानी यहां डूब चुके हैं