इंदौर खंडवा रोड का आईजी और पुलिस के आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण
एनएचआई के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
सिमरोल इंदौर खंडवा रोड पर मुख्य तोर पर सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट और चोरल घाट मैं आए दिन हादसे होते हैं आज इंदौर खण्डवा रोड का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एनएचएआई और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे आईजी राकेश गुप्ता ने घाट क्षेत्र में सड़क के दोनों और लगे पेड़ों की कटाई करने के निर्देश दिए ताकि अंधे मोड़ पर आसानी से गाड़ियां देख सके महीन सड़क के दोनों ओर हो रहे गड्ढों को भी भरने के निर्देश दिए गए ताकि वाहन दुर्घटना से बच सकें
आईजी राकेश गुप्ता ने कहा कि इंदौर खंडवा रोड पर सावन माह में यातायात का अतिरिक्त दबाव होता है ओमकारेश्वर और उज्जैन जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में इस मार्ग से गुजरते हैं वही कावड़ यात्री भी इस मार्ग से गुजरते हैं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज निरीक्षण किया गया है वहीं विभिन्न व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश भी दिए गए हैं हादसों के दौरान व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आवश्यक उपकरण भी जल्द सिमरोल थाने को उपलब्ध कराए जाएंगे निरीक्षण के दौरान आईजी राकेश गुप्ता डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने सिमरोल थाना प्रभारी आर एन एस भदौरिया सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे आईजी राकेश गुप्ता ने एनएचएआई के अधिकारियों को खाई की तरफ खाली जगह पर स्टील की रेलिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए