मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले सिमरोल के आर.के हॉस्पिटल को प्रशासन ने किया सील
लंबे समय से बिना पंजीयन के संचालित हो रहा था आर.के अस्पताल
इंदौर – सिमरोल में लंबे समय से चल रहे आरके मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को आज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर फैजल अली खान के अनुसार आरके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिना पंजीयन के संचालित किया जा रहा था वही यहां अप्रशिक्षित लोगों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा था और लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था जिसकी शिकायत लंबे समय से मिल रही थी इसके बाद यहां औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल का पंजीयन नहीं पाया गया वहीं संचालित लैब का पंजीयन भी नहीं पाया गया निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में एक्सपायर्ड दवाइयां भी पाई गई लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद आज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अभिषेक शर्मा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर फैजल खान मौजूद रहे अस्पताल सील करने के पश्चात अब प्रशासन द्वारा अस्पताल संचालक के विरुद्ध लोगों की जान से खिलवाड़ करने को लेकर सिमरोल थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई जा रही है डॉक्टर फैजल अली खान के अनुसार निरीक्षण के दौरान जब अस्पताल संचालक डॉक्टर डी एल देवड़ा से जब अस्पताल का वैध पंजीयन मांगा गया तो वे नहीं बता सके