प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में आरोपी पर लगाई रासुका
जिला दंडाधिकारी इलैया राजा टी ने जारी किए आदेश
इंदौर – महिला प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में आरोपी पर कलेक्टर ने रासुका लगाई है जिला दंडाधिकारी इलैयाराजा टी आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव के विरुद्ध रासुका के आदेश जारी किए हैं आशुतोष श्रीवास्तव को उपचार के बाद सिमरोल पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया था जहां आरोपी की 1 दिन की रिमांड मिली है
इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बी एम पटेल कॉलेज की प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में आरोपी पर कठोर कार्रवाई करते हुए जिला दंडाधिकारी ने रासुका के आदेश जारी किए हैं बता दे की इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत जिला दण्डाधिकारी द्वारा आज आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त विजय श्री नगर कालानी नगर, थाना एरोड्रम रोड, इंदौर निवासी आशुतोष पिता संतोष श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 की धारा 3 (2) के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किये हैं