लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही नायब तहसीलदार का एजेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की कार्यवाही

विपुस्था लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई
आवेदक- आशीष सोनी पिता श्री कैलाश सोनी सर्राफ़ा व्यापारी अम्बिका रोड ग्राम अमझेरा ज़िला धार ।
आरोपी क्र.1- पंकज यादव नायाब तहसीलदार अमझेरा जिला धार ।
आरोपी क्र. 2 – वसीम पिता बाबू काज़ी प्राइवेट व्यक्ति अमझेरा जिला धार ।
आरोपी क्र.3-निर्मल हार्डीया प्राइवेट व्यक्ति इंदौर
विवरण- आवेदक के अनुसार उसे अपनी दादी के स्वर्गवास के बाद फ़ौती नामान्तरण करवाना था जिसके लिए आवेदक नायब तहसीलदार पंकज यादव से मिला तो उनके द्वारा 3, लाख रुपये रिश्वत की माँग की गई जिसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर कार्यालय में की थी। शिकायत का सत्यापन कराया गया जिसमें नायाब तहसीलदार द्वारा उक्त कार्य के लिए अपने एवजी वसीम के माध्यम से तीन लाख रुपये रिश्वत माँगा जाना पाया गया जिस पर ट्रैप दल का गठन किया गया किंतु आरोपी के शासकीय कार्य में व्यस्त हो जाने से वह रिश्वत लेने नहीं आ सका तब आरोपी द्वारा आवेदक को अपने एवजी वसीम के माध्यम से आवेदक को इंदौर में किसी निर्मल हार्डीया को राशि पहुँचाने का कहा।आज दिनांक 22.7. 2023 को एवजी निर्मल हार्डीया (प्राइवेट व्यक्ति)को 50, हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 7 भ्रनिअ एवम् 120-बी IPC का प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही अभी जारी है।