महू – महू के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल तिंछाफाल के झरने में सिमरोल पुलिस ने एक वृद्ध की लाश बरामद की है सिमरोल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन के अनुसार वन विभाग से सूचना प्राप्त हुई थी कि झरने से कुछ ही दूरी पर पानी में एक लास्ट पड़ी हुई है सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की मृतक की स्नातक उदय राम बामनिया निवासी मूसाखेड़ी इंदौर के रूप में हुई परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया वृद्ध पैर फिसलने के चलते पानी में गिरा और पानी के तेज बहाव में बह गया और पत्थरों से टकराने के चलते सर पर गंभीर चोटे आई है जिससे वृद्ध की मौत हुई है पुलिस पूरे मामले में अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है मौके पर सिमरोल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन एसआई सारिका रावत आरक्षक जितेंद्र धाकड़ आरक्षक रितेश परमार सहित कई पुलिस जवान मौके पर पहुंचे
Check Also
Close