महू
मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद सिमरोल थाने में डीजे संचालक की बैठक आयोजित
बैठक में तहसीलदार रहे मौजूद
सिमरोल – धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियम विरुद्ध प्रयोग पर नियंत्रण / कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश संबंधी मीटिंग थाना सिमरोल परिसर में तहसीलदार बलवीर राजपूत साहब, तथा उनि. रविशंकर पारीक द्वारा ली गई जिसमें थाना सिमरोल क्षेत्र के डीजे संचालक उपस्थित रहे जिन्हे ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियम तथा दिशा निर्दशो से अवगत कराकर सक्षम न्यायालय से अनुमति लेने के बाद ही डीजे बजाने हेतु निर्देशित किया गया