कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
इंदौर जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने की कार्यवाही
ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
इंदौर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जिले की ग्राम पंचायत असरावद खुर्द के पंचायत सचिव ईश्वर मठोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सीईओ जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन द्वारा बुधवार को जनपद पंचायत इंदौर में ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत सीईओ, सहायक यंत्री, सभी उपयंत्री एवं जिला पचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
निर्माण कार्यो की समीक्षा में पाया गया कि ग्राम पंचायत असरावद खुर्द में सामुदायिक भवन, सेग्रेगेशन शेड, सामुदायिक शौचालय आदि कार्य अपूर्ण पड़े हुए हैं। निर्माण कार्यों में मूल्यांकन से अधिक राशि आहरण की गई है। सचिव श्री ईश्वर माठोलिया को इन कार्यो में शिथिलता के लिए कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था, किंतु उसके बाद भी प्रगति नही आई। समीक्षा उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा ग्राम पंचायत असरावद खुर्द के सचिव श्री ईश्वर माठोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।