इंदौर

नागा साधु बन लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने की कार्यवाही

इंदौर नागा साधू के हुलिये में बिना नंबर की कार से घुम सुनसान एरिये में राहगीरो को सोने के आभूषण को अभिमंत्रित कर धन लाभ होने का देता था झांसा लोगो द्वारा आभूषण देने पर लूट कर भाग जाता था आरोपी से दो लूट के प्रकरणों में लूटी हुई सोने की चैन एवं अन्य सामान सहित कुल 2,00,000 रूपये का माल बरामद किया है

 

 

 

 

पुलिस के अनुसार दिनांक 20.03.2024 को फरियादी गोकुल बर्डे पिता नेपाल बर्डे उम्र 60 वर्ष निवासी 72 क्वार्टर दूसरी पल्टन इंदौर सुबह पैदल करते शिक्षक नगर हीरो शोरूम के पास एयरपोर्ट रोड़ पहुंचे थे वही पर एक बिना नंबर की कार आकर रूकी जिसमें एक नागा साधु बैठा था तथा दूसरी व्यक्ति कार चालक सीट पर बैठा था बाबा द्वारा काला गमछा व रूदाक्ष की माला गले में पहने हुवे एवं शरीर मे भभूत लगी हुई थी बाबा द्वारा अपने आप को सिध्द पुरूष बताते हुवे फरियादी को एक रूदाक्ष दिया और बोले कि तेरे पास जो भी आभूम्रण सोने के है मुझे दे तो मै उसे अभिमंत्रित कर देता हूं जिससे तुझे धन लाभ होगा इसी बात पर फरियादी द्वारा बाबा के पास जाकर झुका बाबा द्वारा फरियादी के गले में पहनी हुई सोने की चैन छीन ली और कार चालक द्वारा फुर्ती से कार चलाकर रामचंद्र नगर चौराहे तरफ भाग जाने पर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूध्द मामला दर्ज किया गया वहीं दिनांक 13.03.2024 को भी हुबहु हुलिये के व्यक्ति एवं बिना नंबर की सफेद कार से एक अन्य घटना छोटा बागड़दा रोड सुपरकॉरिडोर रोड़ के पास फरियादी चंद्रपाल सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह तोमर उम्र 60 वर्ष निवासी 31 ए पदमालय कालोनी इंदौर के साथ भी घटी उक्त संबध में फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया

 

900 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले

 

उक्त अपराधों की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुवे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अति.पुलिस उपायुक्त अपराध राजेश दंडोदिया एवं अति.पुलिस उपायुक्त जोन-01 आलोक शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त विवेक चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेत्तव में पुलिस टीम का गठन किया गया थाना स्तर की टीम तथा जोन-01 की क्राईम टीम तथा क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संयुक्त प्रयास कर घटना स्थल शिक्षक नगर से कपड़गंज तक करीब सीसीटीव्ही कैमरे करीब 950 की संख्या में देखे गये और पुलिस द्वारा लगातार पीछा किया गया आरोपी द्वारा शातिरान तरीके से बारदात को अंजाम दिया गया है इसी क्रम में अन्य टीम द्वारा पूर्व में लूट के अपराधो में गिरफ्तार आरोपियो से पूछताछ की गई जिसके फलस्वरूप प्रकरण के अज्ञात आरोपी की कपडगंज खेडा गुजरात में होने की सूचना पर टीमें रवाना हुई और घटना को अंजाम देने वाले मुख्य नागा साधु को गिरफ्त में लिया जिसका नाम पता पूछते किशन नाथ पिता बाबू नाथ उम्र 38 वर्ष निवासी कपडवंज खेडा गुजरात का होना बताया आरोपी को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया गया रिमाण्ड के दौरान आरोपी द्वारा दो अपराध में लूटा हुआ मश्रुका जप्त किया गया । आरोपी से साथी आरोपी व कार के संबंध में पूछताछ जारी है।

 

 

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, उप निरीक्षक अरविन्द मचार, सउनि. निर्मल पाटील, प्रआर. कमलेश चावड़ा, विजय वर्मा, दिनेश मीणा, विलियम सिंह,पवन पाण्डेय ओर टीम क्राईम ब्रांच इंदौर से सउनि. देवेन्द्र सिंह पंवार, प्रआर. प्रदीप सिंघारे , आर. संजय डीसीपी जोन-01 क्राईम टीम प्रआर. सुधीर राय, प्रआर. संजय मालाकार, प्रआर. राजू बघेल, प्रआर. भावेश, प्रआर. एवं सायबर टीम आर. अमित खत्री, गोवर्धन, प्रशांत, हेमंत आदि की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!