इंदौर में तपती गर्मी में स्नो फॉल का मजा लोग पहुंच रहे स्नो किंगडम
सभी मौसम के लिए अनुकूल विंटर वंडरलैंड
इंदौर – 42 डिग्री की भीषण गर्मी और तपन के चलते लगातार लोग परेशान हो रहे हैं वहीं शहर के लोग बर्फीले पहाड़ियों के आनंद का विकल्प शहर में खोज रहे हैं गर्मी से बचने के लिए लोगों को स्नो पार्क आकर्षित कर रहे हे मेट्रो शहरो में मौजूद स्नो एक्टिविटी जोन अब इंदौर मे भी है इसी तरह के स्नो किंगडम की शुरूआत इंदौर में हुई है जब तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है ऐसे में इंदौरी लोग विंटर और स्नो का मजा ले रहे है
देश के बड़े शहरों चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद और अब इंदौर में भी स्नो किंगडम लोगों को पसंद आ रहा है स्नो किंगडम में मनाली, कश्मीर, शिमला जैसे स्नो फॉल का थ्रिल महसूस कर पाएंगे
स्नो किंगडम इंडोर स्नो एम्यूजमेंट पार्क है इसमें सभी उम्र के लोगों के लिए स्नो का मजा और रोमांच है इंदौर के सेंट्रल मॉल में स्तिथ ठंडा मिनिएचर विंटर वंडरलैंड स्नो किंगडम किसी को पसंद आ रहा है यहां स्नो आरओ वॉटर से निर्मित है और -8 (माइनस 8 डिग्री) में तैयार होती है।
यहां अन्य एडवेंचर का भी मजा
स्नो किंगडम में स्नो पार्क, इंफ्लेटेबल थीम पार्क, बोलिंग, जिप लाइन कोस्टर, वीआर गेम्स, रॉक क्लाइंबिंग, स्नो चैंबर, स्नो ट्यूबिंग सहित अन्य कई रोमांच का मजा यहाँ पहुंचने वाले लोग ले रहे है यहां डिस्को लाइट्स में स्नो का रोमांच भी है और डांस का एंटरटेनमेंट भी है