
इंदौर। देपालपुर तहसील के पटवारी अनिल सिसोदिया को ग्राम फूलान में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा। बताया जाता है कि सिसोदिया ने एक किसान से नक्शा तरमीम के लिए 20,000 रुपये की मांग की थी, जिसमें किसान ने पहले 10,000 रुपये दिए थे और शेष 10,000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया। लोकायुक्त की टीम ने शिकायत के आधार पर त्वरित कार्रवाई की, जिससे क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पटवारी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। नागरिकों से भ्रष्टाचार की शिकायत करने की अपील भी की गई है।