Breaking
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही ,प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार महू में हुए उपद्रव को लेकर इंदौर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर साइबर जागरूकता एवं साइबर क्लब का हुआ उद्घाटन इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही 50 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही   कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक बीजेपी ने प्रदेश की नई मुख्यमंत्री का किया ऐलान इंदौर खंडवा रोड पर यात्री बस पलटी 9 यात्री घायल श्स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छताश् अभियान अंतर्गत बैंक प्रधान कार्यालय में की साफ-सफाई     सायबर जागरूकता अभियान के तहत सिमरोल पुलिस द्वारा कस्बों से लेकर गावों तक किया जा रहा जागरूक
इंदौर

लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

10 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

*महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही*

*आवदेक* श्री संदीप वैष्णव पिता श्री प्रेमदास वैष्णव ,

 

आरोपी – अक्षत जैन 32 वर्ष, पटवारी हल्का नंबर 101 तहसील देपालपुर जिला इंदौर

*रिश्वत राशि-* 10,000/- रू.

*विवरण* :- आवेदक एवं उसके दादाजी की ग्राम रुणावदा में कृषि भूमि है जिसके सीमांकन के लिए पटवारी अक्षत जैन द्वारा आवेदक से 40,000 रुपए रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। आरोपी द्वारा आवेदक पर दबाव बनाकर 15000 रुपए आवेदक से पूर्व में लिए जा चुके हैं एवं आवेदक द्वारा निवेदन करने पर आरोपी द्वारा 25000 रुपए रिश्वत राशि तय की गई थी एवं शेष बचे 10000 रुपए आज दिनांक 07.03.2025 को लेना तय किया था। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा दिनाँक 06.03.2025 को श्री राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने पर आज दिनांक 07.03.2025 को ट्रैपदल का गठन किया गया और आरोपी को आज दिनांक 07.03.2025 आवेदक से 10,000/- रुपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो पकडा गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

ट्रेपदल- निरीक्षक श्री आनंद चौहान, निरीक्षक श्री राहुल गजभिये, निरीक्षक श्रीमती रेणु अग्रवाल, प्रधान आरक्षक रणजीत द्विवेदी, आरक्षक चंद्रमोहन बिष्ट, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक आशीष आर्य, आरक्षक आदित्य भदौरिया, आरक्षक श्री कृष्ण अहिरवार, चालक शेर सिंह ठाकुर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!