
महू – तेजा दशमी के अवसर पूरे प्रदेश भर में वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में सुबह से ही भक्तो की भीड़ लग रही हे वही महू तहसील के ग्राम जोशी गुराडिया में भी तेजा दशमी का पर्व बड़े हर्ष के साथ मनाया वही निशान के साथ अखाड़ा भी निकाला और मेले का भी आयोजन हुआ ग्राम के गोपाल रामभक्त ने बताया की इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे इस मेले और अखाड़े में संस्था रामदल के सभी कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवा दी ।