महू – सिमरोल थाना क्षेत्र के उतेडिया में पुलिया पार कर रही थार गाड़ी नदी में आए अचानक तेज बहाव के चलते बह गई गाड़ी में सवार तीन युवक भी बह गए कार सवार युवकों ने जान बचाने के लिए कार से कूदे और झाड़ियो में फंस गए सूचना मिलते ही सिमरोल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवकों को बचाया कार सवार युवकों में पूर्व मंत्री रंजना बघेल का पुत्र यशवर्धन व उसका भाई सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल है