बड़वानी – पानसेमल पुलिस को सुचनाकर्ता अजय जोशी नि. पानसेमल ने बताया कि एक महिला 05-06 घण्टे उसके घर के पास बैठी हुई है और सभ्य महिला लग रही है। महिला से चर्चा करते ग्राम बेशाना जिला सिंधखेड़ा महाराष्ट्र का रहना और रास्ता भटक कर पानसेमल आना बताया । थाना प्रभारी निरीक्षक मंशाराम वगेन और उनि संजीव पाटील द्वारा महिला की गुमने की सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन मे महिला के परिजन की तलाश करते गुमसुदा महिला वैशाली पति अर्जुन कोली उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बेशाना जिला सिंधखेड़ा महाराष्ट्र को उसके परिजन मौसा भटु पिता हरचन्द कोली नि. पानसेमल के सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मंशाराम वगेन, उनि संजीव पाटील, हिरेसिह सैनिक देविसिह का सराहनीय योगदान रहा ।