धनोरा – धनोरा के समीप गुरुवार रात चारदड के जगन पटेल फलया मैं चोरी की नियत से पहुंचे लोगों को ग्रामीणों ने क्षेत्र से भगाया बताया जा रहा है कि पटेल फलिया के रमेश बच्चू के घर से देर रात करीब 1 बजे चोर तीन बकरे जो बाङे मैं बंधे हुये थे चुराकर ले जा रहे थे वही चारदङ फुलसिंग फलया निवासी निलेश पटेल और परिजन रात 1 बजे के करीब खेत से घर पर आये और घर से बाहर निकले तो चार अज्ञात चोर तीन बकरीयो को ले जातै हुए दिखे तो निलेश पटेल और सुवालाल पटेल ने बताया कि चोरों को रूकने के लिए कहा तो चारो चोर बकरीयो को छोङ कर भाग खङै हुए वही ग्रामीणों ने पीछा भी किया लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये वही गश्त कर रही डायल 100 पर फोन लगाया तो आरक्षक कन्हैया वास्केल और पायलेट मौके पर पहुंचे और उन्होंने ने भी चोरो को ढूंढने कि कोशिश कि लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा
Related Articles
Check Also
Close