उज्जैन
अक्षय तृतीया के मौके पर बाबा महाकाल का किया विशेष श्रृंगार
भांग सूखे मेवे और रजत आभूषणों से किया गया श्रंगार
उज्जैन – अक्षय तृतीया के मौके पर भगवान महाकाल का विशेष श्रंगार किया गया तड़के सुबह होने वाली भस्मा आरती में भगवान महाकाल का राजा रूप भक्तों को नजर आया महाकाल का श्रृंगार चंदन भांग सूखे मेवे सिंदूर वह रजत आभूषणों से किया गया वही देर शाम बाबा महाकाल का अद्भुत श्रंगार किया गया मनमोहक श्रृंगार को देखकर मंदिर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु अभिभूत नजर आए