इंदौर
सांसद ने किया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लोकार्पण
इंदौर शहर के 19 नगर निगम झोनों में निशुल्क जांच शिविर होगा आयोजित
इंदौर -सांसद शंकर लालवानी जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में इंदौर शहर के 19 नगर निगम झोनों में निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में आज झोन क्रमांक-1 में आयोजित किए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लोकार्पण सांसद लालवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह, डॉ. निशांत खरे, डॉ. अनिल भंडारी एवं डॉ. विनीता कोठारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों द्वारा शिविर का अवलोकन किया गया और इसे सफल बनाने के लिए नागरिकों से सहभागिता के लिए अनुरोध भी किया गया। यह शिविर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदौर शहर में आयोजित किए जा रहे अनूठे अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के तहत शहर में लाइफ़स्टाइल बीमारियों का अध्ययन किया जा रहा है।