सांसद शंकर लालवानी की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात
बेटमा को तहसील बनाने की रखी मांग
इंदौर – सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर इंदौर के विकास के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। सांसद लालवानी ने इंदौर की ट्रैफिक को सुधारने के लिए 10 से ज्यादा फ्लाईओवर की आवश्यकता जताई है। साथ ही, इंदौर-देपालपुर पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए इस सड़क को फोरलेन करने की मांग भी सांसद लालवानी ने रखी है।इसके अलावा, बेटमा को तहसील बनाने की मांग भी सांसद ने मुख्यमंत्री से की है। इसके अलावा, बेटमा में महाविद्यालय प्रारंभ करने की आवश्यकता भी सीएम के सामने विस्तार से बताई है। इंदौर संगीत महाविद्यालय का नाम लता मंगेशकर के नाम पर करने का प्रस्ताव भी सांसद लालवानी ने मुख्यमंत्री के साथ साझा किया है।सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ‘मा.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ इंदौर जिले के विकास संबंधी कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है और हमने कई मांगे रखी है। मा.मुख्यमंत्री जी ने इन योजनाओं पर विचार करने का आश्वासन दिया है।’