बहुचर्चित कविता रैना हत्याकांड मैं फिर करेगी पुलिस जांच
पूर्व में कोर्ट से हो चुका है आरोपी बरी
इंदौर – इंदौर शहर के बहुचर्चित कविता रैना हत्याकांड में पुलिस एक बार फिर जांच शुरू कर रही है जांच के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की है जो इस हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं पर जांच करेगी दरअसल कुछ सालों पहले भंवर कुआ थाना क्षेत्र के तीन इमली पुलिया के समीप नाले में एक महिला के शरीर के टुकड़े मिले थे बाद में महिला की शिनाख्त क्षेत्र की ही रहने वाली कविता रैना के रूप में हुई थी बताया जाता है कि कविता अपने घर से अपने बच्चे को लेने निकली थी और लापता हो गई थी जिसकी परिजनों ने और को थाने पर सूचना भी दी थी बाद में कविता रैना की लाश अलग-अलग टुकड़ों में नाले में मिली थी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा था जिसे बाद में कोर्ट ने बरी कर दिया वहीं अब पूरे मामले को लेकर एक बार फिर पुलिस जांच शुरू कर रही है एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर ने जांच के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन किया है जिसकी जिम्मेदारी डीसीपी क्राईम निमिष अग्रवाल को सौंपी है जो इस पूरे मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी
वहीं पुलिस कविता रैना हत्याकांड के साथ बीते 10 सालों के करीब अलग-अलग 30 ऐसे मामलों में जांच करने की तैयारी कर रही है जो अनसुलझे रह गए हैं हालांकि आने वाले दिनों में देखना होगा कि पुलिस का यह कदम कितना सही साबित होता है और क्या इन मामलों में खुलासे हो पाते हैं