भोपाल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी हुआ आरक्षण कार्यक्रम
निकायवार आबादी के आधार पर होगा आरक्षण
भोपाल – त्रिस्तरीय पंचायतो के आरक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया जिसके तहत 20 मई होगा आरक्षण की सूचना का प्रकाशन होगा वही 25 मई को आरक्षण किये जायेंगे
26 मई शाम 4:बजे तक सभी जिला कलेक्टरों को आरक्षण संबंधी जानकारी विभाग को भेजनी होगी सपंच,पंच,जनपद सदस्य ,जनपद अध्यक्ष,जिला पंचायत सदस्य की आरक्षण प्रक्रिया कार्यक्रम और निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सभी जिला कलेक्टरों को दिए वही आरक्षण निकायवार आबादी के हिसाब दिया जाएंगा OBC,SC,ST मिलाकर आरक्षण पचास फीसदी से जायदा नहीं होगा