600 नागरिक अयोध्या यात्रा पर आज होंगे रवाना
कांग्रेस विधायक शुक्ला के द्वारा छठी यात्रा का आयोजन
इंदौर – विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 3 के 600 नागरिक आज शनिवार को अयोध्या की यात्रा पर रवाना होंगे । कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित अयोध्या यात्रा का यह छठा आयोजन है ।
कांग्रेस विधायक शुक्ला के द्वारा हर माह अपने विधानसभा क्षेत्र के 1 वार्ड के 600 नागरिकों को अयोध्या की यात्रा पर ले जाने का सिलसिला चलाया जा रहा है । इन यात्रियों के आने-जाने ठहरने खाने-पीने घूमने का सारा खर्च विधायक के द्वारा वाहन किया जाता है । इस यात्रा की कड़ी में आज वार्ड क्रमांक 3 के 600 नागरिकों का दल रवाना हो रहा है । यह सभी नागरिक नगीन नगर के बड़े कुए पर एकत्र होंगे ।
विधायक शुक्ला ने बताया कि सुबह 11:00 बजे सभी नागरिक एकत्रित होंगे । इसके बाद में नागरिक पूजन पाठ करने के उपरांत रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे । इन नागरिकों को अयोध्या की यात्रा पर जाने के लिए वार्ड के अन्य नागरिकों के द्वारा भावभीनी बिदाई दी जाएगी । इन नागरिकों को एक जुलूस के रूप में रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा वहां से यहां सभी नागरिक रेल के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना होंगे ।