कलेक्टर ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये नियुक्त किये झोनल अधिकारी
कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
बड़वानी – कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये जनपद पंचायत वार झोनल अधिकारियों को नियुक्त कर उन्हें अपने झोनल के मतदान केन्द्रो पर सामग्री एवं मतदान दल को पहुंचाने एवं वापस लाने, मतदान के दिवस प्रति घण्टे की रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रेषित करने की जिम्मेदारी सौपी है।
स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर ने जनपद पंचायत पाटी के लिये 22 झोनल अधिकारी, जनपद पंचायत पानसेमल के 16 झोनल अधिकारी, जनपद पंचायत निवाली के लिये 12 झोनल अधिकारी, जनपद पंचायत राजपुर के लिये 22 झोनल अधिकारी, जनपद पंचायत बड़वानी के लिये 23 झोनल अधिकारी, जनपद पंचायत ठीकरी के लिये 22 झोनल अधिकारी, जनपद पंचायत सेंधवा के लिये 40 झोनल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
कलेक्टर ने नियुक्त झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट संबंधित तहसीलदार एवं पदेन रिटर्निग आफिसर को सौपेंगे । जिससे सत्यापन के दौरान पाई गई कमियो को संबंधित रिटर्निग आफिसर तत्काल दूर करवा सके ।