
महू इंदौर खंडवा रोड पर गुरुवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया अंध गति से इंदौर से खंडवा की ओर जा रही यात्री बस खाई में गिर गई घटना में 5 से अधिक लोगों की मौत हो गई है वहीं 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं घटना की जानकारी लगते ही सिमरोल थाना प्रभारी और पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाला गया हादसे की जानकारी लगते ही इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह एडीएम पवन जैन एसडीएम महू सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचे कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि घायलों के उपचार की व्यवस्था कर दी गई है बस मालिक और ड्राइवर के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है इंदौर खंडवा रोड पर लगातार हादसे होते हैं जिसको देखते हुए जिला प्रशासन जल्द ही बस मालिकों को बस की गति नियंत्रण के लिए समझाइश दी जाएगी