भोपाल
निर्वार्चन आयोग ने नगरीय निकाय मतगणना की तारिक में किया बदलाव
राष्टपति चुनाव को लेकर मतगणना की तारिक बड़ी आगे
भोपाल – राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण की होने वाली मतगणना की तारीखों में हुआ बदलवा 18 जुलाई को होने वाली मतगणना की तिथि बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी है । ऐसा इसलिए किया गया है, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव का मतदान होना है और प्रदेश के सभी विधायक भोपाल रहेंगे इसी कारण भाजपा कांग्रेस ने मांग की थी कि तिथि को आगे बढ़ाया जाए।