महू – महूगांव नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 08 में आज मतगणना के दौरान रोचक मामला सामने आया, यहां भाजपा प्रत्याशी एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी को 366-366 वोट मिले, दोनों के बीच टाई हो गया। तब एसडीएम द्वारा दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां मटके में डाली गई, जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी के नाम की पर्ची निकली एवं उसे विजयी घोषित किया गया। यहां के 15 वार्डों में 10 सीटें भाजपा, 03 सीटें कांग्रेस एवं 02 सीटें निर्दलीय को मिली, भाजपा शासित इस नगर परिषद में इस बार भाजपा को 04 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा
Check Also
Close
-
शिक्षा विभाग की महिला अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तारOctober 18, 2024