महू
दतोदा में बिना पंजीयन चलने वाले अस्पताल को प्रशासन ने किया सील
तहसीलदार आनंद मालवीय और टीम ने की कार्यवाही
इंदौर – स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की कार्रवाई दतोदा स्थित एस एम एच आर सी हॉस्पिटल को सील बिना पंजीयन के चल रहा था अस्पताल शिकायत पर की गई जांच के बाद की गई कार्रवाई रजिस्ट्रेशन न होने के बावजूद अस्पताल में हो रही थी डिलीवरी तहसिलदार आनंद मालवीय, स्वास्थ अधिकारी डॉ फैजल अली खान और टीम ने की कार्यवाही