इंदौर
सिमरोल के ग्वालू में कावड़ यात्रियों से मारपीट
नहाने की बात को लेकर हुआ विवाद 5 कावड़ यात्री घायल
महू सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम गवालू में बलराज रिसोर्ट पर स्टाफ द्वारा कावड़ यात्रियों से मारपीट का मामला सामने आया है कावड़ यात्रियों ने बताया कि ग्राम गवालू के बलराज रिसोर्ट पर स्टाफ द्वारा कावड़ यात्रियों से मारपीट की गई है मारपीट में 5 से अधिक कावड़ यात्री घायल हुए हैं बताया जा रहा है कि नहाने की बात को लेकर कावड यात्री और स्टाफ के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद स्टाफ द्वारा कावड़ यात्रियों पर लाठी-डंडे और गर्म तेल से हमला किया गया है घटना की सूचना लगते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल भेजा कावड़ यात्रा द्वारा सिमरोल थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी गई बता दें कि बड़ी संख्या में सावन महीने में कावड़ यात्री ओंकारेश्वर से इंदौर और उज्जैन के लिए कावड़ यात्रा निकालते हैं