महू डीजे की गाड़ी के समीप नाचते हुए अचानक युवकों को करंट लग गया करंट लगने के चलते पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है सिमरोलथाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया के अनुसार सिमरोल थाना क्षेत्र के मेमदी गांव के समीप बने तालाब का कुछ लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे उसी दौरान डीजे की गाड़ी पर करंट फैल गया करंट लगने के चलते 5 लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है घायलों को उपचार के लिए महू के मध्य भारत और इंदौर एमवायएच रैफर किया गया पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है