खरगोन(वाजिद खान) – इंदौर इच्छापुर हाइवे पर नावघाट खेड़ी स्थित मोरटक्का पूल पर बड़े वाहन किए बंद, लगातार बढ़ रहा है नर्मदा नदी का जलस्तर, खतरे के निशान से मात्र कुछ नीचे बह रही नर्मदा नदी, ऊपरी क्षेत्रों में हो रही है लगातार बारिश, बारिश के चलते ओम्कारेश्वर बांध ओर इंदिरा सागर बांध से लगातार छोड़ा जा रहा है पानी। कुछ देर में पूर्ण रूप से हो सकता है मोरटक्का पुल पर यातायात बंद। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट