इंदौर
इंदौर खंडवा रोड पर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी ख़बर
ट्रक पलटने से लगा लंबा जाम, फंसे सैकड़ों वाहन
इंदौर – इंदौर खंडवा रोड भेरूघाट में फिर जाम लग गया बता दें कि सिमरोल थाना अंतर्गत भैरव घाट में एक ट्रक पलट गया ट्रक पलटने से कोई किलोमीटर लंबा जाम लग गया सूचना लगते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलान का प्रयास कर रही हे जाम में तीन घंटे से अधिक समय से सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए है इंदौर खंडवा रोड पर आए दिन लगता है कई किमी लंबा जाम और हजारों यात्री होते हे परेशान ।