पूर्व विधायक ने साधा कांग्रेस विधायक पर निशाना
पूर्व विधायक ने भाजपा नेताओं के साथ की पत्रकार वार्ता
इंदौर के गौतमपुरा में पूर्व विधायक मानोज पटेल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक प्रेसवार्ता वार्ता में बीते दिनों कांग्रेस पार्षद जमील खा पर लगे रेप के मामले को लेकर कॉग्रेस विधायक विशाल पटेल को निशाना बनाया और कहा कांग्रेस पार्षद जमील खाँ पर किसी भी तरह का झूठा प्रकरण भाजपा ने या प्रसाशन द्वारा दर्ज नही कराया गया है। विधायक जरा खुद देखे नाबालिक बालिका के साथ 3 माह पहले जमील खा ने दुष्कर्म किया था। मनोज पटेल ने कहा चुनाव के परिणाम के बाद 20 दिन से जमील खा कांग्रेस विधायक विशाल पटेल के साथ रहने से दूध का धुला नही बन जाएगा । जमील खा के पुत्र याशीन खा पर भी दो बालिकाओं द्वारा लवजिहाद का प्रकरण दर्ज कराया गया है मानोज पटेल ने विधायक विशाल पटेल को प्रेस वार्ता के जरिये कहा गौतमपुरा में कितना बड़ा षडयंत्र चल रहा है जिसमे उनके पार्षद ओर बेटे क्या क्या कृत्य कर रहे है जरा यहाँ आए और देखे।