ट्रक कंटिग कर मोबाईल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
चोर गिरोह इंदौर के नावेल्टी में बेचते थे मोबाइल
इंदौर शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने विभिन्न अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं वहीं शहर में बढ़ रहे चोरी के मामले और मोबाइल अपराध पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए हैं जिसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जेल रोड इंदौर पर चोरी के मोबाईल बेचने के लिये एक व्यक्ति खडा हैं मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर डालर मार्केट के पास नावेल्टी मार्केट के सामने वाली गली कृष्णा मोबाईल एसेसरीज के कार्नर के पास इंदौर जहाँ पर आरोपी फैजान कुरैशी पिता अब्दुल रईस उम्र 22 वर्ष नि 23/2 मोतीतबेला इंदौर को पकडा आरोपी के कब्जे से XIAOMI TECHNOLOGY INDIA PRT.LTD. का POCO माँडल C31 के 100 मोबाईल कीमती करीब दस लाख निन्यान्वे हजार नो सौ रुपये के जप्त कर आरोपी से पूछताछ करते आरोपी फैजान द्वारा बताया गया कि यह मोबाईल चोरी हैं जो मेरे कंजर गिरोह के साथियो नें ट्रक कटिंग कर चुराये थे जो सस्ते दामों में बेचने के लिए मुझे दिये गये थे तथा मेरे पास मोबाईल के संबंध में कोई बिल नही हैं आरोपी से मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यो में हुई ट्रक कटिंग के बारे में पूछताछ की जा रही हैं