इंदौर
तेजाजी महाराज मंदिर में लगा भक्तों का तांता चढ़ाए निशान
धूमधाम से मनाया गया तेजाजी दशमी का पर्व
इंदौर – लोक देवता तेजा दशमी का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है वीर तेजाजी महाराज के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगता नजर आया सिमरोल के तेजाजी चौक स्थित वीर तेजाजी मंदिर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे और भगवान तेजाजी महाराज का दुग्ध और जलाभिषेक किया पंडित प्रदीप पूरे ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं शाम को भगवान तेजाजी महाराज को छोड़ने वाले निशानों की शोभा यात्रा निकाली गई और बड़ी संख्या में निशान मंदिर पर पहुंचे मंदिर पहुंचकर भक्तों ने सुख शांति और समृद्धि की कामना की वही तेजाजी दशमी के मौके पर मंदिर के समीप परंपरागत मेला भी लगाया गया जिसमें बच्चों ने जमकर आनंद लिया