विश्वकर्मा जयंती पर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने जननी एक्सप्रेस का किया पूजन
जिले के विभिन्न स्थानों पर का हुआ पुजन

बडवानी- विश्वकर्मा जयंती के मोके पर बडवानी शहर सहित अन्य जगहों पर 108 एम्बुलेंस जीवन दायिनी की पूजा अर्चना की बङवानी जिले के 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने 108 नोडल अधिकारी अनिल पटेल और जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेज के बङवानी 108 जिला प्रबंधक योगेश साहू के नेतृत्व में जिला अस्पताल सिविल हॉस्पिटल सेंधवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठीकरी पलसूद सिलावद सहित विभिन्न स्थान पर अस्पताल स्टाफ डॉक्टर नितिन पटेल डॉ बत्रा और 108 एंबुलेंस EMT कमलेश राठौड़ भग्गू बघेल राजेश यादव तथा पायलट सावन गर्ग रंजीत जाट अशोक सोलंकी अरविंद मांदगे रोहित हेमंत सहित सभी एम्बुलेंस स्टाफ ने अस्पताल स्टाफ के साथ पूजन संपन्न किया साथ ही मेडिकल टेक्निशन राजेश यादव और कमलेश राठौर ने हॉस्पिटल में एम्बुलेन्स का डेमो भी किया आमजन को एम्बुलेन्स की सुविधाओ के बारे में अवगत कराया किन किन आपातकालीन परिस्थितियों में एम्बुलेन्स की सुविधा ली जाती है कैसे कॉल करने पर बुलाया जाता है,एम्बुलेन्स में उपलब्ध उपकरणों की जानकारी दी गई