Breaking
लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही ,प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार महू में हुए उपद्रव को लेकर इंदौर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर साइबर जागरूकता एवं साइबर क्लब का हुआ उद्घाटन इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही 50 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही   कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक बीजेपी ने प्रदेश की नई मुख्यमंत्री का किया ऐलान इंदौर खंडवा रोड पर यात्री बस पलटी 9 यात्री घायल श्स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छताश् अभियान अंतर्गत बैंक प्रधान कार्यालय में की साफ-सफाई     सायबर जागरूकता अभियान के तहत सिमरोल पुलिस द्वारा कस्बों से लेकर गावों तक किया जा रहा जागरूक
बड़वानी

विश्वकर्मा जयंती पर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने जननी एक्सप्रेस का किया पूजन

जिले के विभिन्न स्थानों पर का हुआ पुजन

बडवानी-  विश्वकर्मा जयंती के मोके पर बडवानी शहर सहित अन्य जगहों पर 108 एम्बुलेंस जीवन दायिनी की पूजा अर्चना की बङवानी  जिले के 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने 108 नोडल अधिकारी अनिल पटेल और जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेज के बङवानी 108 जिला प्रबंधक योगेश साहू के नेतृत्व में जिला अस्पताल सिविल हॉस्पिटल सेंधवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठीकरी पलसूद सिलावद सहित विभिन्न स्थान पर अस्पताल स्टाफ डॉक्टर नितिन पटेल डॉ बत्रा और 108 एंबुलेंस EMT कमलेश राठौड़  भग्गू बघेल राजेश यादव तथा पायलट सावन गर्ग रंजीत जाट  अशोक सोलंकी अरविंद मांदगे रोहित हेमंत सहित सभी एम्बुलेंस स्टाफ ने अस्पताल स्टाफ के साथ पूजन संपन्न किया साथ ही मेडिकल टेक्निशन राजेश यादव और कमलेश राठौर ने हॉस्पिटल में एम्बुलेन्स का डेमो भी किया आमजन को एम्बुलेन्स की सुविधाओ के बारे में अवगत कराया किन किन आपातकालीन परिस्थितियों में एम्बुलेन्स की सुविधा ली जाती है कैसे कॉल करने पर बुलाया जाता है,एम्बुलेन्स में उपलब्ध उपकरणों की जानकारी दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!