इंदौर
कलेक्टर ने पंचायत और नगरीय निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
एडीएम एसडीएम सहित कई अधिकारी हुए पुरस्कृत
इंदौर – कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में विगत पंचायत तथा नगरीय निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की जानकारी को आधार से लिंक करने के कार्य में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पवन जैन, अभय बेडेकर, संयुक्त कलेक्टर प्रतुल सिन्हा, एसडीएम अक्षय मरकाम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।