इंदौर

इंदौर में लंपि वायरस के अटैक से अलर्ट,कलेक्टर ने इन गतिविधियों पर लगाई रोक

कलेक्टर मनीष सिंह ने जारी किए आदेश

इंदौर – लंपी वायरस देश के कई हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश में भी जमकर कहर बरपा रहा है लंपी वायरस के कारण अब तक प्रदेश में कई गायों की मौत हो चुकी है. इंदौर जिले में भी लंपी वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. इंदौर जिले में पशु हाट बाजारों में पशुओं के क्रय-विक्रय पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है लंपी वायरस गौवंश में तेजी से फैल रहा है, जिससे दूध की खपत पर भी अब असर पड़ने लगा है लंपी चर्मरोग फैलने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने धारा 144 के तहत यह आदेश जारी किया है. इंदौर जिले के देपालपुर विकासखण्ड के ग्राम रोमदा एवं देपालपुर में पशुओं में लंपी चर्मरोग के लक्षण पाये जाने से पशुओं में व्यापक रूप से लंपी चर्मरोग फैलने की स्थिति निर्मित हो सकती है. इसलिए संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं. ताकि पशुओं में यह रोग फैलने से बचाया जा सके

क्या है लंपी रोग

लंपी स्किन डिजीज जिसे पशु चेचक भी कहते हैं एक वायरल बीमारी है जो कैपरी पाक्स वायरस से फैलती है, कैपरी पाक्स वायरस से बकरियों में गोट पाक्स नाम की बीमारी फैलती है और भेड़ों में सीप पाक्स तथा गायों में लंपी स्किन डिजीज नाम की बीमारी फैलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!