लोकायुक्त इंदौर की कार्यवाही कार्यवाहक सहायक निरीक्षक को 5000 की रिश्वत लेते पकड़ा
गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में मांगे थे 15000 रुपए
खण्डवा – विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्यवाही कार्यवाहक सहायक निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार दुबे ,थाना खालवा जिला खंडवा को 5000 की रिश्वत लेते पकड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खालवा में पंजीबद्ध एक अपराध में पुलिस अधिकारी दूबे द्वारा फरियादी सत्यम सोनी पिता ललित कुमार सोनी निवासी खारकलां जिला खंडवा के पिता की गिरफ्तारी नहीं करने के एवज में ₹15000 रिश्वत राशि की मांग की गई थी जिसमें से दस हजार रुपए पुलिस अधिकारी द्वारा पूर्व में दबाव बनाकर ले लिए गए थे इस संबंध में फरियादी द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर में शिकायत की गई थीसत्यापन उपरांत आरोपी स.उ.नि. अनिरुद्ध दूबे को फरियादी से आज दिनांक 21.09.2022 को शेष रिश्वत राशि ₹5000 लेते हुए लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने रंगे हाथों ट्रैप किया भ्रा.नि.अ. धारा 7 के अन्तर्गत कार्यवाही अभी जारी है।