सेंधवा
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत धनोरा पंचायत आयोजित हुआ शिविर
शासन की विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों के नाम जोड़ने का हुआ काम
धनोरा – मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोरा मैं शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को किया लाभान्वित किया । राजस्व शिविर प्रभारी डाक्टर तुलसीराम जाधव व सहायक शिविर प्रभारी बिशन अश्के बताया कि आज सुबह 10 बजे से शिविरों में ग्रामीण आये और उन्होंने आधार कार्ड , आयुष्मान कार्ड ,विधवा पेंशन , वृद्धा पेंशन , निसकत पेंशन , बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , राशनकार्ड मैं नाम जोड़ने का कार्य हुआ और बङी संख्या मै हितग्राहियों को लाभान्वित किया । शिविर में धनोरा सेक्टर कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ,सहियका , स्वास्थ्य विभाग से एएनएम ,आशा सहयोगिनी,आशा कार्यकर्ता , पटवारी अरविंद चौहान , वही सरपंच कमली बाई मेहता व सरपंच प्रतिनिधि जगन मेहता , सचिव शोभाराम डूडवे , चौकीदार भायलु मोरे आदि उपस्थित थे ।