महू – विशाल पत्रकार उत्सव समिति द्वारा आयोजित निशुल्क डांडिया रास में मां की आराधना जारी मातृशक्ति को समर्पित इस गरबे में शक्ति की आराधना का ऐसा जुनून की बारिश में भी मां की आराधना जारी है नवरात्र के चौथे दिन रिमझिम बारिश में भी भव्य डांडिया रास जारी है डांडिया रास में शामिल प्रतिभागी रिमझिम बारिश के दौरान भी मां की आराधना में डांडिया रास करते नजर आए हालांकि कुछ ही देर में बारिश थम गई इंद्र देवता भी आदि शक्ति मां भवानी की आराधना में शामिल होते नजर आए बड़े या बच्चे हर कोई प्रतिभागी बारिश के दौरान भी भक्ति मय और राष्ट्र धुनों पर गरबो से माँ की आराधना जारी रखे हुए है