इंदौर

एसडीएम ने नष्ट की 35 लाख से अधिक की शराब

एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम ने की कार्यवाही

 

इंदौर – विदेशी मदिंरा भाण्डागार परिसर आसरावद बुजुर्ग पर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा गठित कमेटी के समक्ष हाईरेन्ज विदेशी महिला Teacher’s -50 Scotch awsay, Teaders Highland Scotch whisky. Temeron’s origin whisky ब्रांड की फूल 375 पेटी Expire date की होने से रोलर चलाकर नष्ट की गई।नष्ट मदिरा का मूल्य लगभग 35 लाख 50 हजार रूपये है।नष्टीकरण की कार्यवाही राजेश राठौर ए. डी. एम. एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी,अक्षय सिंह मरकाम एस. डी. एम एवं आबकारी विभाग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी.के.वर्मा, श्रीदिलिप कुमार खण्डाले, आबकारी उप निरीक्षक मनोहर खरे एवं कंपनी प्रतिनिधियी सुनील कुमार रघुवंशी, मिथलेश दाँगी तथा निखिल त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!