राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
रन फॉर यूनिटी, मार्च पास्ट, और खेल जैसी कई गतिविधियां हुई संचालित
बड़वानी 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर इंदौर (ग्रामीण) जो़न में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता एकता दिवस पर आयोजित मार्च पास्ट में शामिल हुए पास्ट में उपस्थित पुलिस बल को एकता की शपथ दिलाई जोनल कार्यालय में आईजी द्वारा अपने कार्यालयीन स्टाफ को एकता की शपथ दिलवाई गई ।जिला पुलिस मुख्यालय एवं बटालियन स्तर पर भी एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है जिला बुरहानपुर में शपथ ग्रहण कार्यक्रम मार्च पास्ट और रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिला बड़वानी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम मार्च पास्ट रन फॉर यूनिटी तथा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया साथ ही छात्र छात्राओं को आना भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया इसी क्रम में जिला धार खंडवा खरगोन अलीराजपुर और इंदौर ग्रामीण में एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम मार्च पास्ट और अन्य गतिविधियां आयोजित की गई बटालियन में भी मार्च पास्ट खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया इन गतिविधियों में पुलिस के साथ-साथ जनप्रतिनिधि और आम जनता ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया