बलात्कारियों को नोच खाए चील कौए मंत्री उषा ठाकुर
बलात्कारियों को चौराहे पर दी जाए फाँसी इनका कैसा मानव अधिकार
महू – प्रदेश में बच्चियों के साथ लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री और महू से विधायक उषा ठाकुर एक बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा मिले
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि अपराध तो अपराधी ने समाज में किया लेकिन फांसी उसे जेल में दी किसी ने देखा ही नहीं किसी को पता ही नहीं किसी के मन में भय पैदा ही नहीं हुआ कि इसे फांसी कब हो गई इन लोगों की भी याददाश्त कमजोर रहती है हुई घटना और भूल गए मैं यह चाहती हूं कि बेटियों के बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी दी जाए और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाए लटका रहने दो उस साले को चील कौवे नोच नोच कर खा जाएं जब लोग इस दृश्य को देखेंगे तो दोबारा कोई बेटियों को हाथ लगाने की हिम्मत नहीं करेगा सब तैयार है ना तो हमें हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करनी है और मुख्यमंत्री के नाम एक पत्रक तैयार करना है और उसमें लिखना है की बेटियों के साथ दरिंदगी करने वाले को चौराहे पर फांसी दी जाए और इनका अंतिम संस्कार मत होने दो वही मंत्री ठाकुर ने मानव अधिकार आयोग को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाड़ में जाए मानव अधिकार आयोग ऐसे नर पिशाचों का कोई मानव अधिकार नही होता हे