Breaking
इंदौर खंडवा रोड पर हुआ भीषण सड़क हादसा बस और ट्रक की हुई भिड़त भारत पाकिस्तान हमले का बड़ा अपडेट ऑपरेशन सिंदूर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान पुलिस की बड़ी कार्यवाही लुट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही ,प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार महू में हुए उपद्रव को लेकर इंदौर कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर साइबर जागरूकता एवं साइबर क्लब का हुआ उद्घाटन इंदौर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही 50 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही   कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक
सेंधवा

नाग दीपावली पर माता सरस्वती पिंड के आयोजन में बङी संख्या श्रद्धालु हुए शामिल

महाराष्ट्र और गुजरात से भी बड़ी संख्या में आये श्रद्धालु

चाचरीया – चाचरीया के करीब ग्राम जुलवानिया मैं सोमवार को नाग दीपावली के अवसर पर माता सरस्वती पिंड का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में आदिवासी जन समाज का उमङा जन सैलाव महाराष्ट्र, गुजरात , बङवानी , देवास ,सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा , खरगोन ,धार सभी दूर से भक्तजन पहुंचे । रथ यात्रा सोमवार को दोपहर 3 बजे चाचरीया से रथ यात्रा निकाली ,जो जुलवानिया में शाम 6 बजे कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पहुंचे । शिव पंथ गुरूदेव कालुसिंग बाबा और गुरूमाता सुमलीबाई ने प्रवचन मै बताया कि ” मनुष्य का कर्म जैसा होगा ,उसका फल भी उसी प्रकार मिलेगा । नशा मुक्ति की सलाह देते हुए बताया कि नशे की लत हमारे साथ हमारे परिवार को भी नुकसान पहुंचता है , गुरूदेव ने दूध का सेवन करने को कहा और नशा मुक्ति का धागा डालकर ।एक हजार लोगों को नशा मुक्त का संकल्प दिलाया । वही रात में शिव पंथ सत्संगी भजन मंडली रात्री जागरण कर भजन कीर्तन किया गया । कार्यक्रम में सेंधवा विधायक ग्यारसिलाल रावत,भाजपा अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष डाॅ .रैलाश सैनानी , विकास आर्य , शिव पंथ सचिव खुदीराम , प्रदीप मेहता, महेश पटेल, गिरधान पटेल , राकेश सोलंकी, परसराम सैनानी, हिरालाल जाधव , सरपंच मोतीराम , सायसिंग महाराज, आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!