बड़वानी
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई 50 हजार की रिश्वत लेते कर्मचारी पकड़ाया
मुआवजे की राशि के भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत
बड़वानी – लोकायुक्त पुलिस इंदौर की कार्रावाई , ठेकेदार के कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, लोअर गोई परियोजना नहर के भू अर्जन के मामले मे मांगी थी रिश्वत , 23 लाख रुपये की मुआवजा राशि मिलने के बाद 3 लाख 37 हजार की रिश्वत की करी थी मांग , 50 हज़ार की पहली किश्त लेते किया गिरफ्तार , लोअर गोई परियोजना के ठेकेदार AKT कम्पनी के कर्मचारी ने की थी रिश्वत की मांग , कम्पनी के कर्मचारी आरोपी सुरेश बरोठ और प्राइवेट सहकर्मी प्रकाश कुशवाह को किया गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने राजपुर मे की कार्रवाई