सिमरोल- इंदौर खंडवा रोड पर फिर हुआ बस हादसा
अंध गति से जा रही बस आईसर से टकराई
इंदौर से खंडवा जा रही बस शुभदीप कॉलेज के समीप आईसर से टकराई
हादसे में 4 यात्री हुए घायल गनीमत रही नहीं हुआ कोई गंभीर घायल
सिमरोल थाना क्षेत्र के 9 मील स्थित शुभदीप कॉलेज के पास हुआ हादसा
इंदौर खंडवा रोड पर लगातार अंध गति से बसों के चलने से हो रहे हैं हादसे
बीते महा भी हुआ था बड़ा बस हादसा 25 से अधिक लोग हुए थे घायल
बस हादसों में गवा चुके हैं अब तक कई लोग अपनी जाने