बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सूरिनाम के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी
अन्य देशों के अतिथि भी पहुंचे दर्शन करने
उज्जैन – महाकालेश्वर मंदिर में प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में शामिल होने प्रवासी भारतीयों और विशेष अतिथि सम्मेलन में शामिल होने के साथ-साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के साथ महाकाल लोक के भ्रमण शिव-महिमा, शिव-वृतान्त की साक्षात अनुभूति किये जाने का क्रम जारी है मन्दिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने मालवा के अतिथि सत्कार की परंपरा में मेहमानों के सुखद अनुभव हेतु व्यापक इंतजाम किए हैं. सत्कार की पूरी टीम के साथ त्रिवेणी संग्रहालय के आंगन में मार्गदर्शन हेतु हेल्प-डेस्क गर्भगृह से दर्शन के इकच्छुक श्रद्धालुओं हेतु विशेष व्यवस्था, गाइड सुविधा के साथ ही e-कार्ट से श्री महाकाल लोक भ्रमण की व्यवस्था की गई है.
आज सूरिनाम के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी सपत्नीक भगवान महाकालेश्वर के दर्शन हेतु पँहुचे वे विशेष विमान से डेलिगेशन सहित सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं वही
आज भस्म आरती में ब्रिटेन, कनाडा, यू ए ई, जाम्बिया, अमेरिका आदि देशों के प्रवासी भारतीय सम्मिलित हुए.
मिज़ोरम के गृहमंत्री निषित प्रमाणिक विदेश राज्य मंत्री राज कुमार जी रंजन मॉरीशस के विधायक बसंती जी मलेशिया के एच आर डी मत्री शिव कुमार जी नायडू लंदन के सांसद महोदय के साथ ही प्रवासी श्रद्धालुओ के आने का क्रम सतत जारी रहा भगवान महाकाल के दर्शन और महाकाल लोक के भ्रमण को लेकर सभी अतिथियों ने अपने अनुभव भी साझा किए उन्होंने इसे एक अद्भुत क्षण बताया और कहा कि वे भगवान महाकाल के दर्शन कर धन्य हो गए